कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सुर्खियों में तो हैं लेकिन अपनी किसी फिल्म की वजह से नही बल्कि सोशल मीडिया पर बेवजह पंगे लेने की वजह से. अक्सर किसी सेलेब्रिटी से पंगे लेने वाली कंगना को समर्थन भी मिलता रहा है लेकिन इस बार कंगना ने ऐसी हरकत कर दी जिससे उनके समर्थक ही उन पर भड़क गए.
दरअसल कंगना ने पिछले दिनों अपनी एक फोटो पोस्ट की. इसमे वो 2 पीस बिकनी पहने हुई थी. उन्होंने लिखा कि ये मैक्सिको के एक आइलैंड की तस्वीर है. लेकिन उनकी फोटो कुछ लोगों को पसंद नही आई. उन्होंने कंगना को भारतीय संस्कृति की दुहाई देनी शुरू कर दी और कंगना को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया.
ट्रोल होने के बाद कंगना बिफर गईं और उन्होंने एक पोस्ट के जरिये ट्रोल्स को जवाब दिया. लेकिन उन्होंने जवाब देने के चक्कर मे अपनी फोटो की तुलना देवी माँ भैरवी से कर दी.
उन्होंने लिखा, ‘कुछ लोग मेरी बिकनी वाली तस्वीर देख कर मुझेकुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…. जय श्री राम 🙏 ‘
कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…. जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/AIyNrSiTTT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 23, 2020
कंगना का ये ट्वीट देखते ही लोग भड़क गए. बिकनी वाली फ़ोटो से माँ भैरवी की तुलना लोगों को पसंद नही आई और लोगों ने कंगना की क्लास लगा दी. कुछ लोगों ने कहा कि गनीमत है कंगना ने अपने फिल्मों में किसिंग सीन को डिफेंड करने के लिए सनातन धर्म का सहारा नही लिया. तो किसी ने कहा कि ऐसे वाहियात तुलना सनातन धर्म के प्रति आपकी कम समझ को दर्शाता है.
आपके द्वारा की गई तुलना बहुत ही शर्मनाक और अनुचित है; और हिन्दू धर्म की गहराई के बारे में आपकी समझ की कमी को दर्शाता है। आपसे निवेदन है कि इस ट्वीट को डिलीट कर दें।
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) December 23, 2020
Nakhoon kaat ke shaheed mat baniye. 🙏🏼
— अंकित जैन (@indiantweeter) December 23, 2020
कंगना जी हम भक्त तो हैं और आपका सम्मान भी करते हैं इसका मतलब ये नहीं है की आप हमारे भावनाओं को ठेश पहुचाये माँ भैरवी से आप खुद की तुलना ना करें और फोटो तो आपकी निहायत बेशर्मों वाली है इसमें कोई दो राय नहीं है आगे से ध्यान रखियेगा जय श्री राम
— PANDIT ABHINAV TRIPATHi (@ABabaji11) December 23, 2020
मतलब आप का समर्थन हमने किया तो आप है हमारी ही देवियो की तुलना अपनी नग्नता भरी तस्वीरों से करेगी ये तो सच मे मूर्खतापूर्ण ट्वीट है | आप का समर्थन हमने माहौल को ध्यान में रखते हुए किया था मगर इसका मतलब ये नही की कुछ भी लिखोगी ट्वीट इस ट्वीट के लिए क्षमा मांगो
— ||शैलेन्द्र मौर्या ||{रण_में_भगवाधारी}🚩 (@shailendrak57) December 23, 2020
क़सम से, आप ही देवीयों की देवी है माते… आपको सब ज्ञान है… राजनीति – धर्म – भूगोल – रसायन …. सब मतलब सब . आपके ऊपर कुछ नहीं . जय श्री राम
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) December 23, 2020