आम तौर पर अगर किसी को नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वो दूसरी नौकरी की तलाश में लग जाता है. लेकिन स्पेन के एक शख्स ने तो नौकरी से निकाले जाने के बाद बदला लेने का ठान लिया. और उसने बदला भी इस अंदाज में लिया कि सब हैरान रह गए.
घटना स्पेन (Spain) के विटोरिया शहर की है. विक्टोरिया में मर्सडीज (Mercedes) की फैक्टी है. कंपनी ने अपने एक शख्स को नौकरी से निकाल दिया. 31 दिसंबर को बदला लेने के लिए उस कर्मचारी ने जेसीबी चुरा ली और उसे लेकर वो विटोरिया में मर्सडीज के प्लांट में जा घुसा. प्लांट में घुसने के बाद उसने जेसीबी से कहर बरपाना शुरू किया. उसने प्लांट में मौजूद करीब 50 लक्जरी गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया. अनुमान है कि इससे लगभग 6 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
Más imágenes pic.twitter.com/TMz5SmnS7u
— Dani Álvarez (@DaniAlvarezEiTB) December 31, 2020
घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने 2016 और 2017 के बीच मर्सिडीज बेंज साइट पर काम किया. हैरत की बात तो ये है कि जब वो जेसीबी ले कर प्लांट की तरफ आ रहा था तो उसे रास्ते में जितनी मर्सडीज गाड़ियां खड़ी मिली, सबको नुकसान पहुंचाने लगा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.